मारुति सुजुकी जिम्नी को अब तक 25 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। हर सप्ताह इसकी बुकिंग में तेजी से इजाफा हो रहा है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत का अनाउंस नहीं किया है, इसके बाद भी ग्राहकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी इसे 25 हजार के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर रही है।

हालांकि, अब इसकी कीतमों की डिटेल सामने आ गई है। यूट्यूबर Shaan Life ने जिम्नी की डीलर इनवॉइस की डिलेट को शेयर किया है। उन्होंने जिम्नी के चारों वैरिएंट Zeta MT, Zeta AT, Alpha MT और Alpha AT की कीमत का खुलासा किया है। उनके मुताबिक इन सभी मॉडल की कीमत क्या होगी, चलिए जानते हैं।

डीलर इनवॉइस का जो डॉक्युमेंट सामने आया है उसके मुताबिक, जिम्नी अल्टा ऑटोमैटिक 4WD वैरिएंट का बेस प्राइस 9,41,866 रुपए है। इस कीमत पर 14% CGST, 14% SGST और 17% सेस लगाया गया। ऐसे में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13,65,705 रुपए हो जाती है। इस कीमत के बाद डीलर का मार्जन करीब 30 हजार या 50 हजार रुपए होगा।

जिसके बाद इसकी फाइनल एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए के करीब हो सकती है। वहीं, जिम्नी के अन्य वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत की डिलेट भी बताई गई है। इसमें Zeta MT की कीमत 9.99 लाख रुपए, Zeta AT की कीमत 11.59 लाख रुपए, Alpha MT की कीमत 12.29 लाख रुपए और Alpha AT की कीमत 13.99 लाख रुपए होगी।

डीलर इनवॉइस का जो डॉक्युमेंट सामने आया है उसके मुताबिक, जिम्नी अल्टा ऑटोमैटिक 4WD वैरिएंट का बेस प्राइस 9,41,866 रुपए है। इस कीमत पर 14% CGST, 14% SGST और 17% सेस लगाया गया। ऐसे में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13,65,705 रुपए हो जाती है। इस कीमत के बाद डीलर का मार्जन करीब 30 हजार या 50 हजार रुपए होगा।

जिसके बाद इसकी फाइनल एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए के करीब हो सकती है। वहीं, जिम्नी के अन्य वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत की डिलेट भी बताई गई है। इसमें Zeta MT की कीमत 9.99 लाख रुपए, Zeta AT की कीमत 11.59 लाख रुपए, Alpha MT की कीमत 12.29 लाख रुपए और Alpha AT की कीमत 13.99 लाख रुपए होगी।

मारुति जिम्नी के जेटा और अल्फा वैरिएंट के फीचर्स

}} जिम्नी जेटा वैरिएंट के फीचर्स
15-इंच स्टील व्हील्स
गनमैटल ग्रे ग्रिल विड क्रोम प्लेटिंग
हैलोजन हेडलैम्प
7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर्स
मल्टी-इन्फो डिस्प्ले
टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
रियर वाश एंड वाइपर
सेंट्रल लॉकिंग
मैनुअल AC
इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल

}} जिम्नी अल्फा वैरिएंट के फीचर्स

15 इंच के अलॉय व्हील
ऑटो LED हेडलैंप
बॉडी कलर्ड डोर के हैंडल
हेडलैंप वॉशर
फॉग लैंप
लेदर वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर ARKAMYS-ट्यून साउंड सिस्टम
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs
क्रूज कंट्रोल
पुश स्टार्ट/स्टॉप
डार्क ग्रीन-टिंटेड ग्लास
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल

 

 

Categorized in: