भयंकर गर्मी के बीच घरों में अब एयर कंडीशनर चलने लगे हैं. जाहिर है बिजली का बिल एकाएक बढ़कर आने वाला है, क्योंकि 1 टन (1000 वाट) का एसी अगर 8 घंटे भी चलेगा तो अच्छी-खासी बिजली फूंक देगा. बिल कम आए, इसलिए लोग 3-4 घंटे तक ही इसे चलाते हैं और बाद में बंद कर देते हैं. परंतु, ये समस्या का समाधान नहीं है. यदि 5 बातों को आपने गांठ बांध लिया तो पूरी रात एसी चलाकर सोने से भी बिजली का बिल कम आएगा.
सही तापमान पर रखें एसी : कभी भी एसी को सबसे कम टेम्परेचर पर नहीं रखना चाहिए. लोगों को ऐसा लगता है कि 16 या 18 डिग्री पर रखने से एसी बेहतर कूलिंग करता है. लेकिन, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मुताबिक ह्यूमन बॉडी के लिए आइडियल टेम्परेचर 24 है. ऐसे में 24 पर टेम्परेचर को रखें, जिससे बिजली की भारी बचत भी होगी. कई स्टडी में ये सामने भी आया है कि एक डिग्री टेम्परेचर को बढ़ाकर ही 6 प्रतिशत तक बिजली सेव की जा सकती है. यानी सेहत के लिहाज से और बिजली बचाने के लिहाज से सही टेम्परेचर को चुनना बहुत जरूरी है.
सर्विसिंग का रखें ध्यान: अगर आपने पिछले सीजन में एसी यूज किया और पूरी ठंड में एसी बंद रहा. फिर अगर आपने इसे बिना सर्विसिंग ही इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. तो बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है. क्योंकि, लंबे समय तक एसी के बंद होने से इसमें डस्ट और पार्टिकल्स आ जाते हैं. ऐसे में कूलिंग के लिए मशीन को ज्यादा मेहनत करनी होती है.
हर दरवाजे और खिड़की को करें लॉक: कोशिश करें कि जब एसी ऑन करें उससे पहले उस कमरे के हर दरवाजे और खिड़की बंद हो. ताकी गर्म हवा अंदर ना आए और ठंडी हवा बाहर ना जाए. वरना आपके एसी को ज्यादा करनी पड़ेगी और बिजली का बिल ज्यादा आएगा
स्लीप मोड का करें इस्तेमाल: ज्यादातर एसी आजकल स्लीप मोड फीचर के साथ आते हैं. ये ऑटोमैटिकली टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी को एडजस्ट करते हैं. ऐसे में ये मोड 36 प्रतिशत बिजली बचाने में मदद भी करता है
फैन का करें इस्तेमाल: जब आप फैन का इस्तेमाल एसी के साथ करते हैं तो ये कमरे के हर कोने से एसी की हवा को पहुंचाता है. इससे कमरा ठंडा रहता है. साथ ही इससे आपको एसी का तापमान कम करने की भी जरूरत नहीं पड़ती और बिजली की बचत होती है.