हाइलाइट्स

सैलरी अकाउंट वो अकाउंट है, जिसे कंपनी की तरफ से खोला जाता है.
सैलरी अकाउंट पर जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है.
सैलरी अकाउंट फ्री एटीएम ट्रांजैक्‍शन से लेकर लोन ऑफर तक की सुविधा मिलती है.

Salary Account Benefits : वह जमाना गया, जब नौकरी पेशा लोगों को कैश में सैलरी मिलती थी. अब तो पैसा सीधे लोगों के सैलरी अकाउंट में ट्रांसफर होता है. लगभग हर कंपनी किसी भी नए कर्मचारी की नियुक्ति पर उसका सैलरी अकाउंट खुलवाती है. इसी अकाउंट में उन्हें पैसा मिलता है. परंतु सवाल ये है कि सैलरी अकाउंट सेविंग बैंक अकाउंट से कैसे अलग है. पैसा सेविंग अकाउंट में क्यों नहीं ट्रांसफर कर दिया जाता? तो आपको बता दें कि सैलरी अकाउंट में कुछ ऐसी चीजें ग्राहकों को मिलती हैं, जो दूसरी तरह के बैंक अकाउंट्स में नहीं होतीं. सैलरी अकाउंट के बहुत सारे फायदे हैं. तो चलिए जानते हैं सैलरी अकाउंट के वो फायदे, जिनके बारे में आपको शायद जानकारी नहीं होगी.

सैलरी अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सैलरी अकाउंट पर आपको जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है. अगर आप इस अकाइंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं भी करते हैं तो बैंक किसी तरह का पेनल्‍टी आपसे नहीं लेगा. रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट में मिनमिम बैलेंस मेंटेन करना आवश्यक होता है, वरना जुर्माना देना पड़ता है. कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए सैलरी अकाउंट खोलने के लिए बैंक के साथ टाई-अप करते है.

फ्री ATM ट्रांजैक्शन की सुविधा
कई बैंक सैलरी अकाउंट पर फ्री एटीएम ट्रांजैक्‍शन की सुविधा देते हैं. इस सुविधा के तहत आपको टेंशन नहीं लेनी होगी कि महीने में कितने बार एटीएम से ट्रांजैक्शन करना है. इसके अलावा एटीएम सुविधा के लिए सैलरी अकाउंट पर एनुअल फीस भी नहीं वसूला जाता है.

लोन की सुविधा
सैलरी अकाउंट पर पर्सनल लोन्‍स से संबंधित स्‍पेशल ऑफर्स भी म‍िलता है. सैलरी अकाउंट पर प्री-अप्रुव्‍ड लोन की भी सुविधा मिलती है. होम और कार लोन के लिए स्‍पेशल ऑफर मिलता है.

 

Categorized in:

Tagged in:

, ,