बैग से गड्डियां निकलती रहीं, हैरानी से पुलिसवालों की आंखें फैलती गईं.

शादी में दूल्हा या दुल्हन के जीजा या फूफा का बिना बात नाराज होना बनता है. विवाह कार्यक्रम के दौरान ये दो प्राणी मुंह फुलाए चुपचाप इधर-उधर फिरते दिख जाते हैं. इस दौरान उनके पास एक बैग रहता है जिसमें होती हैं नोटों की गड्डियां. ऐसा ही एक फूफा टाइप आदमी मिला रेलवे पुलिस को. उसके पास भी एक बैग था. पुलिस ने अलर्ट पर होने के चलते उसकी तलाशी ली तो बंदे के बैग से नोट ही नोट मिले. पूरा 36 लाख रुपये!

रिपोर्ट के मुताबिक मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का है. इन दिनों राज्य में नगर निकाय चुनाव के चलते पुलिस अलर्ट पर है. सो अज्ञात या अनजान से दिखने वाले लोगों की तलाशी ले ली जाती है. इसी के तहत रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने मनीष वर्मा नाम के इस व्यक्ति के जेबें और बैग टटोल लिए. और तलाशी में उसे दिखे पूरे 36 लाख रुपये जिन्हें देखकर पुलिसवालों और दूसरे लोगों की आंखें फैल गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक RPF राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के साथ मिलकर रात को स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिसकर्मियों की नजर मनीष वर्मा पर पड़ी. पहली नजर में वो बिल्कुल साधारण व्यक्ति दिखाई दिया. लेकिन पुलिस ने एहतियातन उसकी तलाशी करना जरूरी समझा. उसे अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि इस तलाशी में वो लाखों की रिकवरी करने वाली है.

पुलिस ने बताया कि उसने मनीष के पिट्ठू बैग को देखकर तलाशी लेने की सोची, जो अंदर से भरा और काफी भारी लग रहा था. कुछ शक सा होने पर पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ शुरू की. जब उसका बैग खोला तो देखा वो पांच-पांच सौ के नोटों से भरा हुआ था. नोटों की कई गड्डियां बैग में ठुसी हुई थीं. पुलिस ने उन्हें गिनना शुरू किया तो पूरे 36 लाख कैश मिला.

आरोपी मनीष वर्मा ये पैसा लेकर हावड़ा जा रहा था. बातचीत के दौरान वाराणसी के डिप्टी एसपी जीआरपी, कुंवर प्रभात सिंह ने बताया,

‘रात में 12:30 बजे के आसपास प्लेटफार्म नंबर 1-2 पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी और नगर निकाय चुनाव के चलते आरपीएफ और जीआरपी की टीम साथ में चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान मनीष कुमार वर्मा नाम का एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला. उसके पास एक बैग भी था. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 36 लाख रुपए बरामद हुए. यह पैसा ज्वेलरी हवाला का पैसा है और हावड़ा जाना था. इस संदर्भ में इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई है. वे लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि RPF की टीम ने मनीष से इस पैसे का हिसाब-किताब और कागजात को लेकर पूछा था, लेकिन उसके पास कुछ नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक मनीष वाराणसी का रहने वाला है. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Categorized in: