महिंद्रा की इस 7 Seater कार ने मचाया ऑटोसेक्टर में बवंडर, तगड़े फीचर्स और कड़क इंजन ने उड़ाए सबके होश, महिंद्रा बोलेरो कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार में शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. कंपनी ने इस शानदार 7 Seater को कई शानदार बदलावों के साथ मार्केट में उतारा गया है।
महिंद्रा बोलेरों का तगड़ा पॉवरट्रेन
महिंद्रा बोलेरों में कंपनी ने बहुत ही तगड़ा पॉवरट्रेन दिया है. महिंद्रा बोलेरो में कंपनी ने 1.5 लीटर mHawk75 डीजल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 3,600 आरपीएम पर 75 बीएचपी और 1,600-2,200 आरपीएम के बीच 210 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है. इस इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. महिंद्रा बोलेरों के इंजन की बात करे तो यह बहुत ही शानदार दिया गया है।
महिंद्रा बोलेरों के जबरदस्त फीचर्स
महिंद्रा बोलेरों की इस कार में बहुत ही तगड़े फीचर्स ऐड किये गए हैं. इसमें नया बम्पर, नई ग्रिल, नए हेडलैंप, रियर वॉशर और वाइपर और फॉग लैंप के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया फेस शामिल है. अंदर की तरफ, ड्राइवर इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसमें यात्रा की दूरी, फ्यूल खत्म होने की दूरी, गियर संकेतक, डोर अलर्ट, दिन और तारीख के साथ डिजिटल घड़ी मिलती है. साथ ही इसमें फैब्रिक सीट्स, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री और 12V चार्जिंग पोर्ट भी हैं. महिंद्रा बोलेरों बहुत ही तगड़े-तगड़े फीचर्स से लोडेड है।
महिंद्रा बोलेरों की कीमत
महिंद्रा बोलेरों की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 9.78 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 10.79 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. महिंद्रा बोलेरों आप के लिए बहुत जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।
#traveler #traveller #traveltheworld #igtravel #travelingram #travelblog #traveladdict #mytravelgram #travels #instatraveling #travelphoto #traveldiaries #travellife #travelawesome #travelpics #natgeotravel #travelholic #travelbug #travelstoke #travelgirl #traveldeeper #luxurytravel #worldtraveler #travelers #solotravel #travelmore #travelpic #travellingthroughtheworld #traveldiary #ilovetravel