PHOTOS: पिता-भाई की मौत से टूट गए थे आकाश दीप, दोस्त की जिद से बदली जिंदगी

Akash Deep Profile: तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ... कवि हरिवंश राय बच्चन की यह कविता बिहार के रोहतास जिले के बद्दी गांव के लाल ऑल राउंडर आकाश दीप पर सटीक बैठती है. आकाशदीप ने क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू किया तो पिता का साया सर से उठ गया. थोड़ा संभला तो बड़े भाई की मौत हो गई. फिर भी आकाश क्रिकेट के मैदान में डटे हुए हैं. हाल ही में संपन्न हुए साउथ अफ्रीका टूर पर वे एक दिवसीय टीम में शामिल हुए थे. हालांकि, तब उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया. (मनीष वत्स, पटना)

PHOTOS: पिता-भाई की मौत से टूट गए थे आकाश दीप, दोस्त की जिद से बदली जिंदगी
Akash Deep Profile: तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ... कवि हरिवंश राय बच्चन की यह कविता बिहार के रोहतास जिले के बद्दी गांव के लाल ऑल राउंडर आकाश दीप पर सटीक बैठती है. आकाशदीप ने क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू किया तो पिता का साया सर से उठ गया. थोड़ा संभला तो बड़े भाई की मौत हो गई. फिर भी आकाश क्रिकेट के मैदान में डटे हुए हैं. हाल ही में संपन्न हुए साउथ अफ्रीका टूर पर वे एक दिवसीय टीम में शामिल हुए थे. हालांकि, तब उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया. (मनीष वत्स, पटना)