PHOTOS: लीबिया में एक और तबाही की आहट! 2 और डैम ला सकते हैं महाविनाश, UN की महामारी की भी चेतावनी

अफ्रीकी देश लीबिया में 10 सितंबर को आई ‘महाविनाशकारी’ बाढ़ में 3,958 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. भूमध्यसागर में आए चक्रवाती तूफ़ान ‘डेनियल’ की वजह से 2 बांध टूट गए थे, जिससे डर्ना शहर में भयंकर बाढ़ आ गई थी. सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों की समन्वय एजेंसी ने चेतवानी जारी की है कि लीबिया में दो अन्य बांध टूट सकते है. हालांकि, अपने विरोधाभासी बयान में यूएन की इस एजेंसी ने कहा कि ऐसा तत्काल नहीं होगा, लेकिन इनका सही से रखरखाव नहीं हुआ तो भविष्य में कुछ ऐसी ही तबाही आ सकती हैं. उधर, यूएन ने एक अन्य बयान में बताया कि बाढ़ से मची तबाही से जल-जनित बीमारियां भी लीबिया में ‘महामारी’ फैला सकती हैं.

PHOTOS: लीबिया में एक और तबाही की आहट! 2 और डैम ला सकते हैं महाविनाश, UN की महामारी की भी चेतावनी
अफ्रीकी देश लीबिया में 10 सितंबर को आई ‘महाविनाशकारी’ बाढ़ में 3,958 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. भूमध्यसागर में आए चक्रवाती तूफ़ान ‘डेनियल’ की वजह से 2 बांध टूट गए थे, जिससे डर्ना शहर में भयंकर बाढ़ आ गई थी. सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों की समन्वय एजेंसी ने चेतवानी जारी की है कि लीबिया में दो अन्य बांध टूट सकते है. हालांकि, अपने विरोधाभासी बयान में यूएन की इस एजेंसी ने कहा कि ऐसा तत्काल नहीं होगा, लेकिन इनका सही से रखरखाव नहीं हुआ तो भविष्य में कुछ ऐसी ही तबाही आ सकती हैं. उधर, यूएन ने एक अन्य बयान में बताया कि बाढ़ से मची तबाही से जल-जनित बीमारियां भी लीबिया में ‘महामारी’ फैला सकती हैं.