एलेक्सी नवेलनी का शव सौंपने में देर क्यों कर रहा है रूस?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की मौत के बाद उनके शव का पता नहीं चल पा रहा है. नवेलनी के एक नज़दीकी सहयोगी किरा यारमिश ने कहा है कि उनकी मां लुडमिला ने बताया कि जेल अधिकारियों ने कहा था कि उनके बेटे का शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा. लेकिन इसे अभी तक नहीं सौंपा गाया है. नवेलनी की टीम ने बताया कि उसकी एक सदस्य को कहा गया कि शव को जेल परिसर के नज़दीक सेलखार्द शहर भेज दिया गया है. लेकिन जब वो वहां पहुंची तो शवगृह बंद था. जेल अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया है नवेलनी के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. लेकिन इससे उनकी मौत के बारे में कोई नतीजा नहीं निकल सका. अब दूसरी बार पोस्टमार्टम होगा. नवेलनी की टीम का कहना है कि उनकी लाश सौंपने में जानबूझ कर देरी की जा रही है ताकि सुबूतों को मिटाया जा सके. शुक्रवार को नवेलनी आर्कटिक सर्किल की एक जेल में बीमार पड़ गए थे. इसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. रूस ने कहा है कि नवेलनी को ज़हर देकर मारने की खबरें बेबुनियाद है.(bbc.com/hindi)

एलेक्सी नवेलनी का शव सौंपने में देर क्यों कर रहा है रूस?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की मौत के बाद उनके शव का पता नहीं चल पा रहा है. नवेलनी के एक नज़दीकी सहयोगी किरा यारमिश ने कहा है कि उनकी मां लुडमिला ने बताया कि जेल अधिकारियों ने कहा था कि उनके बेटे का शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा. लेकिन इसे अभी तक नहीं सौंपा गाया है. नवेलनी की टीम ने बताया कि उसकी एक सदस्य को कहा गया कि शव को जेल परिसर के नज़दीक सेलखार्द शहर भेज दिया गया है. लेकिन जब वो वहां पहुंची तो शवगृह बंद था. जेल अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया है नवेलनी के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. लेकिन इससे उनकी मौत के बारे में कोई नतीजा नहीं निकल सका. अब दूसरी बार पोस्टमार्टम होगा. नवेलनी की टीम का कहना है कि उनकी लाश सौंपने में जानबूझ कर देरी की जा रही है ताकि सुबूतों को मिटाया जा सके. शुक्रवार को नवेलनी आर्कटिक सर्किल की एक जेल में बीमार पड़ गए थे. इसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. रूस ने कहा है कि नवेलनी को ज़हर देकर मारने की खबरें बेबुनियाद है.(bbc.com/hindi)