कमला माखीजा का नेत्रदान, दो को मिलेगी ज्योति

छत्तीसगढ़ संवाददाता दुर्ग, 20 फरवरी। दुर्ग मालवीय नगर निवासी कमला माखीजा (नूणा दादी) के निधन के पश्चात माखीजा परिवार ने नेत्रदान कर दो नेत्रहीनों को ज्योति प्रदान की। डॉ अजय गोवर्धन की सलाह पर कमला माखीजा के पुत्र शंकर लाल माखीजा,कन्हैया लाल माखीजा,बहु कविता,आशा ,कीर्ति,किरण,पौत्र सुमीत,सूरज,पंकज,तुषार ने नेत्रदान का निर्णय ले नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सूचित किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत सिंह भाटिया,राज आढ़तिया,मंगल अग्रवाल,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला के सहयोग से नेत्रदान सम्पन्न हुआ। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की डॉ हर्षिका जैन एवं नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किये। शंकर लाल माखीजा ने कहा कि उनकी माँ जब तक जीवित रही लोगों की सेवा की वे लोगों को बीपी एवं शुगर की दवा नि:शुल्क देती थी एवं सहायता करती थी और इस दुनिया से जाने के बाद नेत्रदान के माध्यम से दो लोगों का जीवन संवार गई। मां के नेत्रदान कर हमारे परिवार को संतुष्टि है, और उनके जाने से परिवार दुखी है किन्तु नेत्रदान के निर्णय से हम सब प्रेरणा लेंगे। हरमन दुलई ने कहा पिछले कुछ समय से सिंधी समाज में नेत्रदान ,देहदान व् त्वचादान हेतु जागरूकता बढ़ी है आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम आएँगे व् जरुरत मंद लोगों को लाभ मिलेगा। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, दयाराम टांक ने कमला माखीजा (नूणा दादी) को श्रद्धाँजलि दी व माखीजा परिवार को साधुवाद दिया।

कमला माखीजा का नेत्रदान,  दो को मिलेगी ज्योति
छत्तीसगढ़ संवाददाता दुर्ग, 20 फरवरी। दुर्ग मालवीय नगर निवासी कमला माखीजा (नूणा दादी) के निधन के पश्चात माखीजा परिवार ने नेत्रदान कर दो नेत्रहीनों को ज्योति प्रदान की। डॉ अजय गोवर्धन की सलाह पर कमला माखीजा के पुत्र शंकर लाल माखीजा,कन्हैया लाल माखीजा,बहु कविता,आशा ,कीर्ति,किरण,पौत्र सुमीत,सूरज,पंकज,तुषार ने नेत्रदान का निर्णय ले नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सूचित किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत सिंह भाटिया,राज आढ़तिया,मंगल अग्रवाल,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला के सहयोग से नेत्रदान सम्पन्न हुआ। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की डॉ हर्षिका जैन एवं नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किये। शंकर लाल माखीजा ने कहा कि उनकी माँ जब तक जीवित रही लोगों की सेवा की वे लोगों को बीपी एवं शुगर की दवा नि:शुल्क देती थी एवं सहायता करती थी और इस दुनिया से जाने के बाद नेत्रदान के माध्यम से दो लोगों का जीवन संवार गई। मां के नेत्रदान कर हमारे परिवार को संतुष्टि है, और उनके जाने से परिवार दुखी है किन्तु नेत्रदान के निर्णय से हम सब प्रेरणा लेंगे। हरमन दुलई ने कहा पिछले कुछ समय से सिंधी समाज में नेत्रदान ,देहदान व् त्वचादान हेतु जागरूकता बढ़ी है आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम आएँगे व् जरुरत मंद लोगों को लाभ मिलेगा। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, दयाराम टांक ने कमला माखीजा (नूणा दादी) को श्रद्धाँजलि दी व माखीजा परिवार को साधुवाद दिया।