ठेलों और आम जगहों में खुलेआम शराबखोरी 32 के खिलाफ कार्रवाई

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 16 फरवरी। राजधानी के आसपास के इलाकों में अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है। वहीं शराबखोरी करने वाले आउटरों में अपना अड्डा जमा रहें हंै। पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले और ठेलों में शराब पीन के लिए सामान उपलब्ध कराने और आम जगह पर नशाखोरी करने वाले 32 लोगों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई की है। शराब भठ्ठी और उसके आसपास के इलाके में चखना ठेला लगाकर लोगों को शराब पिलाते 15 ठेला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। 16 से भी अधिक नशेडिय़ों को पकड़ा है। राजधानी पुलिस ने अलग- अलग थाना इलाके से दर्जनभर लोगों को पकड़ा उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं अवैध शराब बेचने वाले पर दबिश देकर सेजबहार इलाके से गौरव कोसले को पकड़ा है। उसके कब्जे से 17 पौवा देशी शराब और बिक्री रकम को जब्त कर 34-1 ख के तहत कार्रवाई की। इधर खम्हारडी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने और आम जगह पर नशाखोरी करने वाले विवेकानंद मूर्ति, चेलाराम देवांगन, आजाद चौक से कमलेश टेम्बुलकर, हीरालाल साहू, खमतराई ट्रांसपोर्ट नगर से कमलेश राव, पिंटू गुप्ता, विवेक साहू, चंदनडीह से संतोष गुप्ता, जगेश्वर धीवर, राजू निषाद, अशुतोष सिंह, शिव कुमार वैष्णव, सोनू कृपलानी, गंज क्षेत्र से हरी पटेल,टिकरापारा इलाके से हिमांशु तांण्डी, देवेंद्र नगर से शुभम यादव, श्रीकांत शर्मा डीडी नगर क्षेत्र से सुनील पटेल, गुढिय़ारी इलाके से मोहन, नंदकिशोर वर्मा, नान्नू, नोहर साहू , अभनपुर, विधान सभा, गोबरा, नेवरा से बेनीराम डहरिया, भुवन, पुकेश्वर, रमेश, मनेश कुमार साहू, अशोक, और जितेंद्र गिरी को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आबकारी एक्ट 36 च का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

ठेलों और आम जगहों में खुलेआम शराबखोरी 32 के खिलाफ कार्रवाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 16 फरवरी। राजधानी के आसपास के इलाकों में अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है। वहीं शराबखोरी करने वाले आउटरों में अपना अड्डा जमा रहें हंै। पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले और ठेलों में शराब पीन के लिए सामान उपलब्ध कराने और आम जगह पर नशाखोरी करने वाले 32 लोगों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई की है। शराब भठ्ठी और उसके आसपास के इलाके में चखना ठेला लगाकर लोगों को शराब पिलाते 15 ठेला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। 16 से भी अधिक नशेडिय़ों को पकड़ा है। राजधानी पुलिस ने अलग- अलग थाना इलाके से दर्जनभर लोगों को पकड़ा उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं अवैध शराब बेचने वाले पर दबिश देकर सेजबहार इलाके से गौरव कोसले को पकड़ा है। उसके कब्जे से 17 पौवा देशी शराब और बिक्री रकम को जब्त कर 34-1 ख के तहत कार्रवाई की। इधर खम्हारडी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने और आम जगह पर नशाखोरी करने वाले विवेकानंद मूर्ति, चेलाराम देवांगन, आजाद चौक से कमलेश टेम्बुलकर, हीरालाल साहू, खमतराई ट्रांसपोर्ट नगर से कमलेश राव, पिंटू गुप्ता, विवेक साहू, चंदनडीह से संतोष गुप्ता, जगेश्वर धीवर, राजू निषाद, अशुतोष सिंह, शिव कुमार वैष्णव, सोनू कृपलानी, गंज क्षेत्र से हरी पटेल,टिकरापारा इलाके से हिमांशु तांण्डी, देवेंद्र नगर से शुभम यादव, श्रीकांत शर्मा डीडी नगर क्षेत्र से सुनील पटेल, गुढिय़ारी इलाके से मोहन, नंदकिशोर वर्मा, नान्नू, नोहर साहू , अभनपुर, विधान सभा, गोबरा, नेवरा से बेनीराम डहरिया, भुवन, पुकेश्वर, रमेश, मनेश कुमार साहू, अशोक, और जितेंद्र गिरी को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आबकारी एक्ट 36 च का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।