पीएम विश्वकर्मा योजना, 5 दिनी टेलर प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 17 फरवरी। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के द्वारा आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 39 महिलाओं एवं 1 पुरुष वर्ग के लिए आयोजित 5 दिवसीय टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम उपरांत 6 वें दिन एसेसमेंट लिया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और थ्योरी, प्रैक्टिकल एसेसमेंट और वाईवा एसेसमेंट लिया गया। साथ ही कोरबा जिले से लक्ष्मी चटर्जी एसेसमेंट लेने के लिए एसेसार के रूप में उपस्थिति रहीं। साथ ही परीक्षा आयोजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम सिद्दीकी, सीएसएसडीए अस्सिटेंट डायरेक्टर ललित पटेल, डीपीओ साक्षरता सरगुजा गिरीश गुप्ता, शिल्पा पांडे शहरी आजीविका मिशन अंबिकापुर, देवाशीश मंडल सी मार्ट अंबिकापुर आदि अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम. सिद्दीकी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की करें तो इसमें लाभार्थियों को जो ट्रेनिंग दी जाती है, उसके बदले रोजाना 500 रुपये स्टाईपेंड दिया जाता है. योजना के अंतर्गत इसेंटिव देने का भी प्रावधान है. योजना से जुडऩे के बाद लाभार्थियों को 15 हजार रुपये टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाते हैं। इसी तारतम्य में गिरीश गुप्ता ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई, जिसमें 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया गया है। कौशल उन्नयन बनाने वाले विभिन्न भाग बुनियादी निर्देश, अतिरिक्त निर्देश और क्षमता माप हैं । सभी प्रतिभागियों ने पीएम विश्वकर्मा अंतर्गत सेल्फी पॉइंट के जरिए विश्वकर्मा योजना की सराहना भी किया। परीक्षा में पास होने के उपरांत 6 वे दिन में टूल्स कीट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भराया गया। जिसमें जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के रमेश यादव, सबीना खातून मास्टर्स ट्रेनर, शीतल तिर्की मास्टर्स ट्रेनर, वंदना मानिकपुरी मास्टर्स ट्रेनर, शुभंकर विस्वास मेड्डी वैष्णो की गरिमामय उपस्थिति रहीं।

पीएम विश्वकर्मा योजना,  5 दिनी टेलर प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 17 फरवरी। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के द्वारा आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 39 महिलाओं एवं 1 पुरुष वर्ग के लिए आयोजित 5 दिवसीय टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम उपरांत 6 वें दिन एसेसमेंट लिया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और थ्योरी, प्रैक्टिकल एसेसमेंट और वाईवा एसेसमेंट लिया गया। साथ ही कोरबा जिले से लक्ष्मी चटर्जी एसेसमेंट लेने के लिए एसेसार के रूप में उपस्थिति रहीं। साथ ही परीक्षा आयोजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम सिद्दीकी, सीएसएसडीए अस्सिटेंट डायरेक्टर ललित पटेल, डीपीओ साक्षरता सरगुजा गिरीश गुप्ता, शिल्पा पांडे शहरी आजीविका मिशन अंबिकापुर, देवाशीश मंडल सी मार्ट अंबिकापुर आदि अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम. सिद्दीकी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की करें तो इसमें लाभार्थियों को जो ट्रेनिंग दी जाती है, उसके बदले रोजाना 500 रुपये स्टाईपेंड दिया जाता है. योजना के अंतर्गत इसेंटिव देने का भी प्रावधान है. योजना से जुडऩे के बाद लाभार्थियों को 15 हजार रुपये टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाते हैं। इसी तारतम्य में गिरीश गुप्ता ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई, जिसमें 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया गया है। कौशल उन्नयन बनाने वाले विभिन्न भाग बुनियादी निर्देश, अतिरिक्त निर्देश और क्षमता माप हैं । सभी प्रतिभागियों ने पीएम विश्वकर्मा अंतर्गत सेल्फी पॉइंट के जरिए विश्वकर्मा योजना की सराहना भी किया। परीक्षा में पास होने के उपरांत 6 वे दिन में टूल्स कीट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भराया गया। जिसमें जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के रमेश यादव, सबीना खातून मास्टर्स ट्रेनर, शीतल तिर्की मास्टर्स ट्रेनर, वंदना मानिकपुरी मास्टर्स ट्रेनर, शुभंकर विस्वास मेड्डी वैष्णो की गरिमामय उपस्थिति रहीं।