पीछे के दरवाजे से घुसे चोर, जेवर-नगदी पार

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 8 मार्च। दो अज्ञात चोरों ने एक मकान में धावा बोलते हुए नगदी रकम के अलावा सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवानपुर निवासी हलेश्वर पटेल (30) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 05-06 मार्च की दरम्यानी रात पीछे के दरवाजे में लगे कूंदा को पेचकस से तोडक़र दो अज्ञात चोर उनके मकान में घुसे और फिर आलमारी के लाकर को तोडक़र उसमें रखे सोना, चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गये। अज्ञात चोरों को उसने जाते समय देखा उसके हिसाब से एक छोटे कद का था और दूसरा एक उंचे कद का था, जिसकी उम्र करीब 30-32 साल होगी। अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने की दो बाली वजन 02 तोला कीमत 50 हजार रूपये, बिछिया 06 कीमती 2 हजार रूपये, एक जोड़ी पायल कीमती 3 हजार रूपये के अलावा 4 हजार नगदी समेत चोरों ने 59 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त के रिपोर्ट के बाद कोतरा रोड थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 34, 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।

पीछे के दरवाजे से घुसे चोर, जेवर-नगदी पार
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 8 मार्च। दो अज्ञात चोरों ने एक मकान में धावा बोलते हुए नगदी रकम के अलावा सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवानपुर निवासी हलेश्वर पटेल (30) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 05-06 मार्च की दरम्यानी रात पीछे के दरवाजे में लगे कूंदा को पेचकस से तोडक़र दो अज्ञात चोर उनके मकान में घुसे और फिर आलमारी के लाकर को तोडक़र उसमें रखे सोना, चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गये। अज्ञात चोरों को उसने जाते समय देखा उसके हिसाब से एक छोटे कद का था और दूसरा एक उंचे कद का था, जिसकी उम्र करीब 30-32 साल होगी। अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने की दो बाली वजन 02 तोला कीमत 50 हजार रूपये, बिछिया 06 कीमती 2 हजार रूपये, एक जोड़ी पायल कीमती 3 हजार रूपये के अलावा 4 हजार नगदी समेत चोरों ने 59 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त के रिपोर्ट के बाद कोतरा रोड थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 34, 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।