पत्नी से मोबाइल से बात करना लगता था नागवार, दोस्त की हत्या, 3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजगंज, 7 मार्च। रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत बेलवादामर जंगल में दोलंगी तिराहा के पास धारदार हथियार से युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने रामानुजगंज थाने में आयोजित प्रेस कांफें्रस में किया। पुलिस के अनुसार जमशेद अंसारी (28 वर्ष) 5 मार्च को वह अपने ससुराल रेवतीपुर में शादी में शामिल होने गया था। इसके बाद सुबह उसका गला कटा एवं हाथ टूटा हुआ शव पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी स्वजनों को लगी तो तत्काल में मौके पर गए एवं इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया एवं स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया था। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पुलिस टीम के द्वारा तत्परता से मामले में आरोपी अशरफ अंसारी, मकसूद आलम, अबरार अंसारी को गिरफ्तार किया, सभी आनंदपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी हत्या से इंकार करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करना कबूल किया। पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त दंडा एवं चाकू भी बरामद किया। मृतक जमशेद एवं घटना का मुख्य आरोपी अशरफ दोनों दोस्त थे एवं दोनों सूरत में कढ़ाई का काम करते थे। दोनों गांव में आगे पीछे आए थे। जमशेद के द्वारा आरोपी अशरफ की पत्नी का नंबर दो-तीन साल पहले मांगा गया था, जिसके बाद से ही वह लगातार घंटों उसकी पत्नी से बात करता था, कई बार वह अपनी पत्नी से बात करने के लिए मना किया। परंतु नहीं माना इसके बाद उसने हत्या कर दी। दो युवकों को मारपीट के लिए किया था सेट मुख्य आरोपी अशरफ गांव के ही मकसूद को 50 हजार एवं ईबरार को 1 लाख 30 हजार रुपए में मृतक को सबक सिखाने एवं मारपीट करने के लिए सेट किया था। दोनों आरोपियों ने बताया कि अशरफ ने सिर्फ मारपीट कर सबक सिखाने की बात कही थी। जब डंडा से जब हम लोग मारे तो वह गिर गया, इसके बाद उनका गला अशरफ ने रेत दिया। रात को की हत्या मृतक आरोपियों के साथ घटना दिनांक शाम के 7 बजे से साथ में थे। मृतक एवं आरोपी दोनों शादी में भी सम्मिलित हुए थे। आरोपियों ने मृतक को रामचंद्रपुर ले जाकर नाश्ता पानी भी कराया एवं फिर धोखे से घटनास्थल पर लाकर हत्या की गई।

पत्नी से मोबाइल से बात करना लगता था नागवार,  दोस्त की हत्या, 3 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजगंज, 7 मार्च। रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत बेलवादामर जंगल में दोलंगी तिराहा के पास धारदार हथियार से युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने रामानुजगंज थाने में आयोजित प्रेस कांफें्रस में किया। पुलिस के अनुसार जमशेद अंसारी (28 वर्ष) 5 मार्च को वह अपने ससुराल रेवतीपुर में शादी में शामिल होने गया था। इसके बाद सुबह उसका गला कटा एवं हाथ टूटा हुआ शव पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी स्वजनों को लगी तो तत्काल में मौके पर गए एवं इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया एवं स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया था। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पुलिस टीम के द्वारा तत्परता से मामले में आरोपी अशरफ अंसारी, मकसूद आलम, अबरार अंसारी को गिरफ्तार किया, सभी आनंदपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी हत्या से इंकार करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करना कबूल किया। पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त दंडा एवं चाकू भी बरामद किया। मृतक जमशेद एवं घटना का मुख्य आरोपी अशरफ दोनों दोस्त थे एवं दोनों सूरत में कढ़ाई का काम करते थे। दोनों गांव में आगे पीछे आए थे। जमशेद के द्वारा आरोपी अशरफ की पत्नी का नंबर दो-तीन साल पहले मांगा गया था, जिसके बाद से ही वह लगातार घंटों उसकी पत्नी से बात करता था, कई बार वह अपनी पत्नी से बात करने के लिए मना किया। परंतु नहीं माना इसके बाद उसने हत्या कर दी। दो युवकों को मारपीट के लिए किया था सेट मुख्य आरोपी अशरफ गांव के ही मकसूद को 50 हजार एवं ईबरार को 1 लाख 30 हजार रुपए में मृतक को सबक सिखाने एवं मारपीट करने के लिए सेट किया था। दोनों आरोपियों ने बताया कि अशरफ ने सिर्फ मारपीट कर सबक सिखाने की बात कही थी। जब डंडा से जब हम लोग मारे तो वह गिर गया, इसके बाद उनका गला अशरफ ने रेत दिया। रात को की हत्या मृतक आरोपियों के साथ घटना दिनांक शाम के 7 बजे से साथ में थे। मृतक एवं आरोपी दोनों शादी में भी सम्मिलित हुए थे। आरोपियों ने मृतक को रामचंद्रपुर ले जाकर नाश्ता पानी भी कराया एवं फिर धोखे से घटनास्थल पर लाकर हत्या की गई।