बिलासपुर ब्लू को फायनल के तीसरे दिन पश्चात चाहिए 161 रन

रायपुर, 7 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयाेि जत सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 28 जनवरी 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमं े भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04 मार्च 2024 को प्रारं भ हुआ। संघ ने बताया कि तृतीय दिवस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04 मार्च से 07 मार्च 2024 को प्लेट कंबाइंड तथा बिलासपुर ब्लू के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खले ा गया। जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 74.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाये है। जिसमें आदित्य सिंह ने 134 रन तथा अनस खान ने 70 रनों का योगदान दिया। संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू की आरे से प्रवीण यादव ने 3 विकेट तथा श्रेयम सुंदरम ने 3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी मं े 80.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 242 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से आषिश पांडे ने 130 रन तथा सन्नी पांडे ने 30 रनों का योगदान दिया। प्लटे कंबाइंड की ओर से हर्श यादव एवं षषांक तिवारी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। प्लेट कंबाइंड ने अपनी दुसरी पारी में 70.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 190 रन बनाये हैं।

बिलासपुर ब्लू को फायनल के तीसरे दिन पश्चात चाहिए 161 रन
रायपुर, 7 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयाेि जत सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 28 जनवरी 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमं े भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04 मार्च 2024 को प्रारं भ हुआ। संघ ने बताया कि तृतीय दिवस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04 मार्च से 07 मार्च 2024 को प्लेट कंबाइंड तथा बिलासपुर ब्लू के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खले ा गया। जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 74.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाये है। जिसमें आदित्य सिंह ने 134 रन तथा अनस खान ने 70 रनों का योगदान दिया। संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू की आरे से प्रवीण यादव ने 3 विकेट तथा श्रेयम सुंदरम ने 3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी मं े 80.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 242 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से आषिश पांडे ने 130 रन तथा सन्नी पांडे ने 30 रनों का योगदान दिया। प्लटे कंबाइंड की ओर से हर्श यादव एवं षषांक तिवारी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। प्लेट कंबाइंड ने अपनी दुसरी पारी में 70.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 190 रन बनाये हैं।