मिस्र के मध्यस्थों ने बताया- इसराइल ने हमास को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का वक़्त दिया

इसराइल और हमास के बीच शांति वार्ता करा रहे मिस्र के मध्यस्थों ने अमेरिकी अख़बार द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया है कि इसराइल ने हमास को अपने संघर्ष-विराम और बंधकों की रिहाई के ताज़ा प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. इसराइल ने कहा है कि यदि हमास उसके प्रस्ताव को नहीं मानता है तो वह ग़ज़ा के रफ़ाह इलाक़े पर ज़मीनी हमला शुरू कर देगा. एक शीर्ष हमास अधिकारी ने कहा है कि समूह सकारात्मक नज़रिए के साथ इस शांति प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा है. हमास अधिकारी होसाम बादरान ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर आरोप लगाया है कि वह बार-बार ये कहकर कि रफ़ाह का सैन्य अभियान होकर रहेगा, समझौते की संभावना को नुक़सान पहुंचा रहे हैं. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यदि इसराइल रफ़ाह पर हमला करता है तो इससे बड़े पैमाने पर लोगों की जानें जाएंगी और मानवीय संकट और गंभीर हो जाएगा.(bbc.com/hindi)

मिस्र के मध्यस्थों ने बताया- इसराइल ने हमास को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का वक़्त दिया
इसराइल और हमास के बीच शांति वार्ता करा रहे मिस्र के मध्यस्थों ने अमेरिकी अख़बार द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया है कि इसराइल ने हमास को अपने संघर्ष-विराम और बंधकों की रिहाई के ताज़ा प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. इसराइल ने कहा है कि यदि हमास उसके प्रस्ताव को नहीं मानता है तो वह ग़ज़ा के रफ़ाह इलाक़े पर ज़मीनी हमला शुरू कर देगा. एक शीर्ष हमास अधिकारी ने कहा है कि समूह सकारात्मक नज़रिए के साथ इस शांति प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा है. हमास अधिकारी होसाम बादरान ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर आरोप लगाया है कि वह बार-बार ये कहकर कि रफ़ाह का सैन्य अभियान होकर रहेगा, समझौते की संभावना को नुक़सान पहुंचा रहे हैं. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यदि इसराइल रफ़ाह पर हमला करता है तो इससे बड़े पैमाने पर लोगों की जानें जाएंगी और मानवीय संकट और गंभीर हो जाएगा.(bbc.com/hindi)