राजस्‍थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर में जो हारा ,वो होगा बाहर

अहमदाबाद, 21 मई । अहमदाबाद में बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा जिसमें जो जीतेगा उसकी आगे बढ़ने की उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि हारने वाला खिताब की होड़ से बाहर हो जाएगा। एक और जहां लीग ग्रुप के आख़िरी मैचों में राजस्थान के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई तो दूसरी ओर बेंगलुरु ने अपने आख़िरी मैचों में कमाल का प्रदर्शन करके प्लेऑफ़ में जगह बनाई। यह नॉकआउट मुक़ाबला होगा, जहां ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन उछाल मार जाता है, जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मैच से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं। आख़िरी दौर में ख़तरनाक हो जाते हैं बोल्ट ट्रेंट बोल्ट इस एलिमिनेटर मैच में राजस्थान के लिए बेहद ही उपयोगी गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं। बोल्ट के अगर आईपीएल करियर के आख़िरी दौर के प्रदर्शन की बात करें तो उनका इकॉनमी रेट लीग दौर से बहुत बेहतर हो जाता है जबकि उनके आउट करने का रेट भी लीग स्तर से काफ़ी बेहतर हो जाता है। बेंगलुरु के केवल तीन ही बल्लेबाज़ आख़िरी दौर के अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन वे ग्रुप स्तर की अपनी फ़ॉर्म को इस दौर में बरक़रार रखने में जूझते आए हैं। ऐसे में बोल्ट इस बात का फ़ायदा उठा सकते हैं। हालांकि रजत पटीदार ने बेंगलुरु के लिए ग्रुप स्तर के बाहर केवल दो पारियां खेली हैं, लेकिन उन्होंने 177 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं। बोल्ट ने ग्रुप स्तर में जहां 92 पारियों में 8.4 के इकॉनमी से रन दिए और 19.9 का उनका आउट करने का रेट रहा। तो वहीं आख़िरी दौर में उन्होंने नौ पारियों में 7.4 की इकॉनमी से रन दिए तो आउट करने का रेट भी 16.5 तक घट गया। विराट दिलाएंगे पावरप्ले में ताक़त विराट कोहली का पावरप्ले स्ट्राइक रेट इस सीज़न की शुरुआत में रडार पर था। पहले छह मैचों में जहां उन्होंने 95 गेंद में 131 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए। तो वहीं पिछले आठ मैचों में उन्होंने 117 गेंद पर 187 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बना डाले हैं। शुरुआत में उनका स्ट्राइक रेट टीम की हार की भी वजह बना था, फिर चाहे उन्होंने बड़े स्कोर क्यों ना बनाए हों। वह पिछले आठ मैचों में हर तरह की गेंदबाज़ी पर आक्रामक रहे हैं, जिसमें बायें हाथ की स्पिन भी शामिल हैं, जिस पर पहले वह फंसते आते थे। इस सीज़न उनका कुल पावरप्ले स्ट्राइक रेट 162 का है जो पिछले सीज़नों से सबसे अधिक है। तो चहल करेंगे बेंगलुरु के बल्लेबाज़ों को परेशान 2022 और 2023 की तुलना में इस सीज़न के पहले हाफ़ से युज़वेंद्र चहल की फ़ॉर्म नीचे गई है। उनकी डेथ ओवरों के प्रभाव में भी कमी आई है और पिछले सीज़न से उन्होंने चार रन प्रति ओवर अधिक दिए हैं। जबकि इस सीज़न उन्होंने 8.78 रन प्रति ओवर दायें हाथ के बल्लेबाज़ों पर खाए हैं जो पिछले साल की तुलना में दो रन प्रति ओवर अधिक हैं। चहल ने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ जयपुर में चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लेकर वापसी की थी।बेंगलुरु के बल्लेबाज़ी लाइन अप में चहल के ख़िलाफ़ सफलता पाने के लिए कई बल्लेबाज़ हैं। कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का लेग स्पिनरों पर 246 और 177 का स्ट्राइक रेट है, लेकिन चहल ने मैक्सवेल को पांच बार आउट किया है। विराट कोहली उन पर मात्र 127 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं तो फ़ाफ़ डुप्लेसी और दिनेश कार्तिक ने चहल के ख़िलाफ़ संघर्ष किया है। दोनों तीन-तीन बार चहल की गेंदों पर आउट हुए हैं तो स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे हैं। --(आईएएनएस)

राजस्‍थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर में जो हारा ,वो होगा बाहर
अहमदाबाद, 21 मई । अहमदाबाद में बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा जिसमें जो जीतेगा उसकी आगे बढ़ने की उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि हारने वाला खिताब की होड़ से बाहर हो जाएगा। एक और जहां लीग ग्रुप के आख़िरी मैचों में राजस्थान के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई तो दूसरी ओर बेंगलुरु ने अपने आख़िरी मैचों में कमाल का प्रदर्शन करके प्लेऑफ़ में जगह बनाई। यह नॉकआउट मुक़ाबला होगा, जहां ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन उछाल मार जाता है, जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मैच से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं। आख़िरी दौर में ख़तरनाक हो जाते हैं बोल्ट ट्रेंट बोल्ट इस एलिमिनेटर मैच में राजस्थान के लिए बेहद ही उपयोगी गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं। बोल्ट के अगर आईपीएल करियर के आख़िरी दौर के प्रदर्शन की बात करें तो उनका इकॉनमी रेट लीग दौर से बहुत बेहतर हो जाता है जबकि उनके आउट करने का रेट भी लीग स्तर से काफ़ी बेहतर हो जाता है। बेंगलुरु के केवल तीन ही बल्लेबाज़ आख़िरी दौर के अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन वे ग्रुप स्तर की अपनी फ़ॉर्म को इस दौर में बरक़रार रखने में जूझते आए हैं। ऐसे में बोल्ट इस बात का फ़ायदा उठा सकते हैं। हालांकि रजत पटीदार ने बेंगलुरु के लिए ग्रुप स्तर के बाहर केवल दो पारियां खेली हैं, लेकिन उन्होंने 177 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं। बोल्ट ने ग्रुप स्तर में जहां 92 पारियों में 8.4 के इकॉनमी से रन दिए और 19.9 का उनका आउट करने का रेट रहा। तो वहीं आख़िरी दौर में उन्होंने नौ पारियों में 7.4 की इकॉनमी से रन दिए तो आउट करने का रेट भी 16.5 तक घट गया। विराट दिलाएंगे पावरप्ले में ताक़त विराट कोहली का पावरप्ले स्ट्राइक रेट इस सीज़न की शुरुआत में रडार पर था। पहले छह मैचों में जहां उन्होंने 95 गेंद में 131 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए। तो वहीं पिछले आठ मैचों में उन्होंने 117 गेंद पर 187 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बना डाले हैं। शुरुआत में उनका स्ट्राइक रेट टीम की हार की भी वजह बना था, फिर चाहे उन्होंने बड़े स्कोर क्यों ना बनाए हों। वह पिछले आठ मैचों में हर तरह की गेंदबाज़ी पर आक्रामक रहे हैं, जिसमें बायें हाथ की स्पिन भी शामिल हैं, जिस पर पहले वह फंसते आते थे। इस सीज़न उनका कुल पावरप्ले स्ट्राइक रेट 162 का है जो पिछले सीज़नों से सबसे अधिक है। तो चहल करेंगे बेंगलुरु के बल्लेबाज़ों को परेशान 2022 और 2023 की तुलना में इस सीज़न के पहले हाफ़ से युज़वेंद्र चहल की फ़ॉर्म नीचे गई है। उनकी डेथ ओवरों के प्रभाव में भी कमी आई है और पिछले सीज़न से उन्होंने चार रन प्रति ओवर अधिक दिए हैं। जबकि इस सीज़न उन्होंने 8.78 रन प्रति ओवर दायें हाथ के बल्लेबाज़ों पर खाए हैं जो पिछले साल की तुलना में दो रन प्रति ओवर अधिक हैं। चहल ने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ जयपुर में चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लेकर वापसी की थी।बेंगलुरु के बल्लेबाज़ी लाइन अप में चहल के ख़िलाफ़ सफलता पाने के लिए कई बल्लेबाज़ हैं। कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का लेग स्पिनरों पर 246 और 177 का स्ट्राइक रेट है, लेकिन चहल ने मैक्सवेल को पांच बार आउट किया है। विराट कोहली उन पर मात्र 127 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं तो फ़ाफ़ डुप्लेसी और दिनेश कार्तिक ने चहल के ख़िलाफ़ संघर्ष किया है। दोनों तीन-तीन बार चहल की गेंदों पर आउट हुए हैं तो स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे हैं। --(आईएएनएस)