विस्फोटक के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 9 अप्रैल। एरिया डॉमिनेशन के दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने पेरमापल्ली से तीन नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसूर थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर पेरमापल्ली की ओर निकली हुई थी। पेरमापल्ली से उसूर की ओर वापसी के दौरान पेरमापल्ली की ओर 2 मोटरसाइकल में सवार होकर जा रहे 3 संदिग्धों की चेकिंग पर पास रखे थैला में अवैध विस्फोटक सामग्री डेटोनेटर, जिलेटिन स्टीक व प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के साहित्य व प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की गई। संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश काका निवासी टेकमेटला, नागेश कट्टम निवासी नेला कांकेर व दुला काका निवासी नेलाकांकेर उसूर थाना क्षेत्र का होना बताया तथा विस्फोटक सामग्री नक्सलियों को देने के लिए लेकर जाना बताया। नक्सलियों के खिलाफ उसूर थाना में छग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

विस्फोटक के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 9 अप्रैल। एरिया डॉमिनेशन के दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने पेरमापल्ली से तीन नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसूर थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर पेरमापल्ली की ओर निकली हुई थी। पेरमापल्ली से उसूर की ओर वापसी के दौरान पेरमापल्ली की ओर 2 मोटरसाइकल में सवार होकर जा रहे 3 संदिग्धों की चेकिंग पर पास रखे थैला में अवैध विस्फोटक सामग्री डेटोनेटर, जिलेटिन स्टीक व प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के साहित्य व प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की गई। संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश काका निवासी टेकमेटला, नागेश कट्टम निवासी नेला कांकेर व दुला काका निवासी नेलाकांकेर उसूर थाना क्षेत्र का होना बताया तथा विस्फोटक सामग्री नक्सलियों को देने के लिए लेकर जाना बताया। नक्सलियों के खिलाफ उसूर थाना में छग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।