श्रृंगी ऋषि के यज्ञ से हुआ थे भगवान राम, जानिए छत्तीसगढ़ से क्या है नाता?

भगवान श्रीराम का जन्म यज्ञ से हुआ था. यह यज्ञ श्रृंगी ऋषि ने किया था. क्या आप जानते है कि श्रृंगी ऋषि छत्तीसगढ़ के थे ? छत्तीसगढ़ यानी पुराना कौशल प्रदेश भगवान राम का ननिहाल है. धमतरी जिले के सिहावा के महेंद्रगिरी पर्वत पर श्रृंगी ऋषि का जन्म हुआ था. यहां आज भी श्रृंगी ऋषि का आश्रम है. यहीं से महानदी का उद्गम भी है. कहते है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने भी महेंद्रगिरी पर्वत पर समय बिताया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस इलाके को रामवनगमन पथ में शामिल किया है.

श्रृंगी ऋषि के यज्ञ से हुआ थे भगवान राम, जानिए छत्तीसगढ़ से क्या है नाता?
भगवान श्रीराम का जन्म यज्ञ से हुआ था. यह यज्ञ श्रृंगी ऋषि ने किया था. क्या आप जानते है कि श्रृंगी ऋषि छत्तीसगढ़ के थे ? छत्तीसगढ़ यानी पुराना कौशल प्रदेश भगवान राम का ननिहाल है. धमतरी जिले के सिहावा के महेंद्रगिरी पर्वत पर श्रृंगी ऋषि का जन्म हुआ था. यहां आज भी श्रृंगी ऋषि का आश्रम है. यहीं से महानदी का उद्गम भी है. कहते है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने भी महेंद्रगिरी पर्वत पर समय बिताया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस इलाके को रामवनगमन पथ में शामिल किया है.