सडक़ पर फैले सामान जब्ती जुर्माना वसूली के 14 प्रकरण

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 20 फरवरी। निगम ने सडक़ पर व्हाइट लाइन के बाहर फैली भवन सामग्री और कंडम वाहनों की जब्ति की कार्रवाई फिर शुरू की है। नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस के समन्वय से आज सभी जोन क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाया। इसमें रिंग रोड रूद्र ऑटो के सामने एवं रिंग रोड के सर्विस रोड के किनारे रखें कण्डम वाहनों को हटवाया। साथ ही आयुक्त मे द शहर के सभी क्षेत्रों में निर्माणाधीन भवनों के सामने सडक़ में रखे भवन निर्माण सामाग्री के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। भवन निर्माण सामाग्री के कुल 14 प्रकरण में समान जब्ती एवं जुर्मानाभी किया।

सडक़ पर फैले सामान जब्ती जुर्माना वसूली के 14 प्रकरण
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 20 फरवरी। निगम ने सडक़ पर व्हाइट लाइन के बाहर फैली भवन सामग्री और कंडम वाहनों की जब्ति की कार्रवाई फिर शुरू की है। नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस के समन्वय से आज सभी जोन क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाया। इसमें रिंग रोड रूद्र ऑटो के सामने एवं रिंग रोड के सर्विस रोड के किनारे रखें कण्डम वाहनों को हटवाया। साथ ही आयुक्त मे द शहर के सभी क्षेत्रों में निर्माणाधीन भवनों के सामने सडक़ में रखे भवन निर्माण सामाग्री के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। भवन निर्माण सामाग्री के कुल 14 प्रकरण में समान जब्ती एवं जुर्मानाभी किया।