सामाजिक अंकेक्षण, न्योता भोजन, शिशु संरक्षण माह का आयोजन

छत्तीसगढ़ संवाददाता नगरी, 22 फरवरी। संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत प्राथमिक शाला टेंगना में आज 20 फरवरी 2024 को एफएलएन पर सामाजिक अंकेक्षण हेतु कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने बच्चों के गणितीय व भाषाई के स्तर को जांचा कक्षा स्तर के बच्चों का जो दक्षताएं हासिल की है उन पर बारीकियां से निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ ग्राम से आए हुए एसएमसी अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य केंद्र गोरेगांव से सीएचओ संगीता देवांगन आरएचओ खेमीन साहू व कीर्ति कंवर ने शिशु संरक्षण माह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 5 साल तक के बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाने, आयरन फोलिक एसिड का सिरप लगातार 6 माह तक हफ्ते में दो बार दिया जाता है जो शरीर में खून की कमी को पूर्ति करता है। विटामिन ए सिरप आंखों की रोशनी को बरकरार रखने के लिए, बच्चों के ग्रोथ वअच्छे दिखने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती है। प्रधान पाठक ममता प्रजापति ने कहा कि न्योता भोजन एमडीएम के अंतर्गत संचालित तिथि भोजन का एक रूप है। इस योजना अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता से एमडीएम के साथ न्योता भोजन का आयोजन है। न्योता भोजन में आज के भोजन दाता रहे कमलेश्वरी कश्यप, बच्चों व अतिथियों का मुंह मीठा जलेबी से कराया कैना बाई ध्रुव ने व कुमारी बाई कश्यप ने सभी को फल वितरण किया। प्रजापति मैडम ने प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 1 दिन जन भागीदारी से उक्त भोजन का आयोजन किये जाने को अपील किया। मन में इच्छा शक्ति हो तो हर कार्य में सफलता मिल सकती है। शिक्षक संतोष कुमार बांधव ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

सामाजिक अंकेक्षण, न्योता भोजन, शिशु संरक्षण माह का आयोजन
छत्तीसगढ़ संवाददाता नगरी, 22 फरवरी। संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत प्राथमिक शाला टेंगना में आज 20 फरवरी 2024 को एफएलएन पर सामाजिक अंकेक्षण हेतु कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने बच्चों के गणितीय व भाषाई के स्तर को जांचा कक्षा स्तर के बच्चों का जो दक्षताएं हासिल की है उन पर बारीकियां से निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ ग्राम से आए हुए एसएमसी अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य केंद्र गोरेगांव से सीएचओ संगीता देवांगन आरएचओ खेमीन साहू व कीर्ति कंवर ने शिशु संरक्षण माह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 5 साल तक के बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाने, आयरन फोलिक एसिड का सिरप लगातार 6 माह तक हफ्ते में दो बार दिया जाता है जो शरीर में खून की कमी को पूर्ति करता है। विटामिन ए सिरप आंखों की रोशनी को बरकरार रखने के लिए, बच्चों के ग्रोथ वअच्छे दिखने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती है। प्रधान पाठक ममता प्रजापति ने कहा कि न्योता भोजन एमडीएम के अंतर्गत संचालित तिथि भोजन का एक रूप है। इस योजना अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता से एमडीएम के साथ न्योता भोजन का आयोजन है। न्योता भोजन में आज के भोजन दाता रहे कमलेश्वरी कश्यप, बच्चों व अतिथियों का मुंह मीठा जलेबी से कराया कैना बाई ध्रुव ने व कुमारी बाई कश्यप ने सभी को फल वितरण किया। प्रजापति मैडम ने प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 1 दिन जन भागीदारी से उक्त भोजन का आयोजन किये जाने को अपील किया। मन में इच्छा शक्ति हो तो हर कार्य में सफलता मिल सकती है। शिक्षक संतोष कुमार बांधव ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।