कांग्रेसी वोटर भी केंद्र में मोदी को जिताने के लिये उत्सुक-रामगोपाल

छत्तीसगढ़ संवाददाता नगरी, 20 अप्रैल। सिहावा विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू एवं जनपद सदस्य रेणुका ध्रुव लगातार नगरी मंडल के शक्ति केंद्रों में घर-घर संपर्क कर बैठक ले रहे हैं। डोंगरडुला, बिलभदर, चचानवाही, बेहड़ापारा, कोटाभर्री, दलदली एवं अन्य ग्रामों में संपर्क करने के पश्चात रामगोपाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीण में बहुत ही उत्सुकता है। सरकार की योजनाओं का फायदा जनता को मिल रहा है। आवास घर महतारी वन्दन ने काफी प्रभावित किया है, और अच्छे-अच्छे कांग्रेसी वोटर भी जनसंपर्क के दौरान रूबरू कहा की हम मोदी जी को ही लाएंगे, केंद्र में भाजपा की सरकार बनायेंगे। क्योंकि यही सरकार है जो हमारे देश को सुरक्षित रख सकता है आज कोई भी दुश्मन देश भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। आतंकवादी फटकते नहीं है। दुश्मनों के घर घुसकर मारते हैं। हमें ऐसी ही सरकार चाहिए, समृद्ध और शक्तिशाली भारत चाहिए। ग्रामीणों ने स्वयं से झंडा बेनर मांग कर अपने घरों में लगाया, इससे यह जाहिर होता है कि इस बार विधानसभा की अपेक्षा लोकसभा में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान पड़ेंगे। जनसंपर्क के दौरान राजेंद्र साहू, लच्छूराम नेताम, गोविंद तिवारी, पेमन्त साहू, गुंजा साहू, चमेली साहू, प्रताप साहू, लेखनी साहू, एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेसी वोटर भी केंद्र में मोदी को जिताने के लिये उत्सुक-रामगोपाल
छत्तीसगढ़ संवाददाता नगरी, 20 अप्रैल। सिहावा विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू एवं जनपद सदस्य रेणुका ध्रुव लगातार नगरी मंडल के शक्ति केंद्रों में घर-घर संपर्क कर बैठक ले रहे हैं। डोंगरडुला, बिलभदर, चचानवाही, बेहड़ापारा, कोटाभर्री, दलदली एवं अन्य ग्रामों में संपर्क करने के पश्चात रामगोपाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीण में बहुत ही उत्सुकता है। सरकार की योजनाओं का फायदा जनता को मिल रहा है। आवास घर महतारी वन्दन ने काफी प्रभावित किया है, और अच्छे-अच्छे कांग्रेसी वोटर भी जनसंपर्क के दौरान रूबरू कहा की हम मोदी जी को ही लाएंगे, केंद्र में भाजपा की सरकार बनायेंगे। क्योंकि यही सरकार है जो हमारे देश को सुरक्षित रख सकता है आज कोई भी दुश्मन देश भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। आतंकवादी फटकते नहीं है। दुश्मनों के घर घुसकर मारते हैं। हमें ऐसी ही सरकार चाहिए, समृद्ध और शक्तिशाली भारत चाहिए। ग्रामीणों ने स्वयं से झंडा बेनर मांग कर अपने घरों में लगाया, इससे यह जाहिर होता है कि इस बार विधानसभा की अपेक्षा लोकसभा में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान पड़ेंगे। जनसंपर्क के दौरान राजेंद्र साहू, लच्छूराम नेताम, गोविंद तिवारी, पेमन्त साहू, गुंजा साहू, चमेली साहू, प्रताप साहू, लेखनी साहू, एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।