बीएसयूपी क्वार्टर से 50 किलो, और कुल 78 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 22 फरवरी।शहर के तीन थाने की पुलिस ने एक दिन में 78 किलो गांजे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सरस्वती नगर थाना और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने बीएसयूपी कॉलोनी में आधा क्विंटल गांजे के साथ आरोपी को पकड़ा। मुखबीर के बताये मकान में रेड कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम गनी खान पिता अली असगर उम्र 42निवासी ब्लाक नं-26 म.नं-01 निवासी सरस्वती नगर बताया। मकान की तलाशी में गांजा मिला। जो आधा क्विंटल बताया गया । गांजे के साथ 1 मोबाईल फोन कुल कीमत लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त किया। गनी पूर्व में भी गांजा तस्करी के प्रकरण में हरियाणा एवं मध्यप्रदेश में भी जेल जा चुका था। इधर गोलबाजार पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर डीकेएस हास्पिटल की पार्किंग से एक युवक को चिन्हांकित कर पकड़ा । पूछताछ उसने अपना नाम उत्तर अहिरवार उर्फ शेरू (29) पता गौरीघाट रोड लाल कुआ थाना गौरीघाट जबलपुर बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने में गांजा मिला जिसका कुल वजऩ 4.33 किलो था। पुलिस ने कुल कीमत 50 हजार का यह गांजा जप्त किया ।टिकरापारा पुलिस ने मुखबीर की सूचना और बताए हुलिए के व्यक्ति को भाठागांव नया बस स्टैण्ड पास पकड़ा । पूछताछ उसने अपना नाम सुभाष गुर्जर 36 साल ग्राम मची थाना हरसोरा जिला अलवर राजस्थान का? बताया।उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर गांजा मिला। जिसका वजऩ 14 किलो और कीमत लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त किया। तीनों ही आरोपियों के विरूद्ध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज किया ।

बीएसयूपी क्वार्टर से 50 किलो, और कुल 78 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 22 फरवरी।शहर के तीन थाने की पुलिस ने एक दिन में 78 किलो गांजे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सरस्वती नगर थाना और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने बीएसयूपी कॉलोनी में आधा क्विंटल गांजे के साथ आरोपी को पकड़ा। मुखबीर के बताये मकान में रेड कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम गनी खान पिता अली असगर उम्र 42निवासी ब्लाक नं-26 म.नं-01 निवासी सरस्वती नगर बताया। मकान की तलाशी में गांजा मिला। जो आधा क्विंटल बताया गया । गांजे के साथ 1 मोबाईल फोन कुल कीमत लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त किया। गनी पूर्व में भी गांजा तस्करी के प्रकरण में हरियाणा एवं मध्यप्रदेश में भी जेल जा चुका था। इधर गोलबाजार पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर डीकेएस हास्पिटल की पार्किंग से एक युवक को चिन्हांकित कर पकड़ा । पूछताछ उसने अपना नाम उत्तर अहिरवार उर्फ शेरू (29) पता गौरीघाट रोड लाल कुआ थाना गौरीघाट जबलपुर बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने में गांजा मिला जिसका कुल वजऩ 4.33 किलो था। पुलिस ने कुल कीमत 50 हजार का यह गांजा जप्त किया ।टिकरापारा पुलिस ने मुखबीर की सूचना और बताए हुलिए के व्यक्ति को भाठागांव नया बस स्टैण्ड पास पकड़ा । पूछताछ उसने अपना नाम सुभाष गुर्जर 36 साल ग्राम मची थाना हरसोरा जिला अलवर राजस्थान का? बताया।उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर गांजा मिला। जिसका वजऩ 14 किलो और कीमत लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त किया। तीनों ही आरोपियों के विरूद्ध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज किया ।