जापान के बाद फिलीपींस में भी सुनामी की चेतावनी जारी, ताइवान में तेज़ भूकंप से बढ़ा ख़तरा

जापान के बाद अब फिलीपींस ने भी अपने यहां सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, प्रशासन ने ताइवान में आए भूकंप के बाद तटीय इलाकों को ख़ाली करने के आदेश जारी किए हैं. बुधवार की सुबह ताइवान में 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया है. बीते 25 साल में ये ताइवान में आया सबसे तेज़ भूकंप है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताइवान के हुलिएन शहर से लगभग 18 किमी (11 मील) दक्षिण में स्थित है. चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि चीन के दक्षिण-पूर्वी फ़ुज़ियान प्रांत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. थोड़ी देर पहले जापान ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की है. आशंका जताई जा रही है कि सुनामी की लहरें तीन मीटर ऊंची हो सकती हैं. जापान में भी प्रशासन ने ओकिनावा के तटीय इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की एडवाइज़री जारी की है.(bbc.com/hindi)

जापान के बाद फिलीपींस में भी सुनामी की चेतावनी जारी, ताइवान में तेज़ भूकंप से बढ़ा ख़तरा
जापान के बाद अब फिलीपींस ने भी अपने यहां सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, प्रशासन ने ताइवान में आए भूकंप के बाद तटीय इलाकों को ख़ाली करने के आदेश जारी किए हैं. बुधवार की सुबह ताइवान में 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया है. बीते 25 साल में ये ताइवान में आया सबसे तेज़ भूकंप है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताइवान के हुलिएन शहर से लगभग 18 किमी (11 मील) दक्षिण में स्थित है. चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि चीन के दक्षिण-पूर्वी फ़ुज़ियान प्रांत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. थोड़ी देर पहले जापान ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की है. आशंका जताई जा रही है कि सुनामी की लहरें तीन मीटर ऊंची हो सकती हैं. जापान में भी प्रशासन ने ओकिनावा के तटीय इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की एडवाइज़री जारी की है.(bbc.com/hindi)