जर्जर स्कूल से डरें बच्चों ने की तालाबंदी, धूप में बैठकर की पढ़ाई

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 19 फरवरी। जर्जर हो चुके स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत एवं पर्याप्त शिक्षक तैनात करने की मांग करते थक चुके छात्र-छात्राओं ने स्कूल में तालाबंदी कर बाहर धूप में चटाई बिछाकर पढ़ाई की। मौके पर पहुंचे शिक्षाधिकारी ने अस्थाई तौर पर साहू भवन में स्कूल लगाने एवं एक अतरिक्त शिक्षक तैनात करने का वायदा कर फिलहाल हालात पे काबू पा लिया है। कुरुद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठागांव में अटंग मार्ग में स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के सैकड़ों विधार्थियों ने सोमवार सुबह स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकर्षित करने बाहर धूप में बैठ गये। छात्र-छात्राओं ने बताया कि बरसों पुरानी स्कूल बिल्डिंग पुरी तरह जर्जर हो चुकी है। प्लास्टर गिरने से छत में लगी छड़ नजर आ रही है। मलमा गिरने से पूर्व में हमारे कई साथी जख्मी हो चुके हैं। संबंधित लोगों को अनेकों बार अपनी समस्या बता चुके हैं, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला तो मजबूरी में हमें यह कदम उठाना पड़ा है। इस बारे में सरपंच खेमराज चन्द्राकर ने स्कूल की दुर्दशा सुधारने 2021 में प्रशासन को लिखे पत्र सहित अलग -अलग समय पर पंचायत द्वारा किए गए प्रयास का चिठ्ठा दिखाते हुए कहा कि गांव प्रमुख होने के नाते मैंने हर संभव जतन किया लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्रनाथ मिश्रा ने बताया कि हमने हर बार इसका प्रस्ताव शासन को भेजा, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज भाठागांव में 109 दर्ज संख्या वाली स्कूल के बच्चों ने तालाबंदी कर दी, मैंने मौके पर जाकर साहू भवन में शाला लगाने एवं एक अतरिक्त शिक्षक देने की बात कहकर मामला सुलझा लिया है। उन्होंने बताया कि भाठागांव में दो प्राथमिक शाला संचालित है, 700 मीटर की दूरी पर स्थित दूसरी बड़ी स्कूल में मात्र 77 बच्चे पढ़ते हैं। मैंने कई बार दोनों शाला को एक साथ मर्ज करने का सुझाव दिया, लेकिन इसके लिए कोई तैयार नहीं है।

जर्जर स्कूल से डरें बच्चों ने की तालाबंदी, धूप में बैठकर की पढ़ाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 19 फरवरी। जर्जर हो चुके स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत एवं पर्याप्त शिक्षक तैनात करने की मांग करते थक चुके छात्र-छात्राओं ने स्कूल में तालाबंदी कर बाहर धूप में चटाई बिछाकर पढ़ाई की। मौके पर पहुंचे शिक्षाधिकारी ने अस्थाई तौर पर साहू भवन में स्कूल लगाने एवं एक अतरिक्त शिक्षक तैनात करने का वायदा कर फिलहाल हालात पे काबू पा लिया है। कुरुद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठागांव में अटंग मार्ग में स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के सैकड़ों विधार्थियों ने सोमवार सुबह स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकर्षित करने बाहर धूप में बैठ गये। छात्र-छात्राओं ने बताया कि बरसों पुरानी स्कूल बिल्डिंग पुरी तरह जर्जर हो चुकी है। प्लास्टर गिरने से छत में लगी छड़ नजर आ रही है। मलमा गिरने से पूर्व में हमारे कई साथी जख्मी हो चुके हैं। संबंधित लोगों को अनेकों बार अपनी समस्या बता चुके हैं, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला तो मजबूरी में हमें यह कदम उठाना पड़ा है। इस बारे में सरपंच खेमराज चन्द्राकर ने स्कूल की दुर्दशा सुधारने 2021 में प्रशासन को लिखे पत्र सहित अलग -अलग समय पर पंचायत द्वारा किए गए प्रयास का चिठ्ठा दिखाते हुए कहा कि गांव प्रमुख होने के नाते मैंने हर संभव जतन किया लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्रनाथ मिश्रा ने बताया कि हमने हर बार इसका प्रस्ताव शासन को भेजा, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज भाठागांव में 109 दर्ज संख्या वाली स्कूल के बच्चों ने तालाबंदी कर दी, मैंने मौके पर जाकर साहू भवन में शाला लगाने एवं एक अतरिक्त शिक्षक देने की बात कहकर मामला सुलझा लिया है। उन्होंने बताया कि भाठागांव में दो प्राथमिक शाला संचालित है, 700 मीटर की दूरी पर स्थित दूसरी बड़ी स्कूल में मात्र 77 बच्चे पढ़ते हैं। मैंने कई बार दोनों शाला को एक साथ मर्ज करने का सुझाव दिया, लेकिन इसके लिए कोई तैयार नहीं है।