भारत को अमेरिकी पिकलबॉल प्रतियोगिता में 10 पदक

मुंबई, 22 अप्रैल। स्ताव्य भसीन, धीरेन पटेल और हेमल जैन ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जिससे भारत अमेरिकी ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप में 10 पदक जीतने में सफल रहा। भारत ने फ्लोरिडा में 14 से 20 अप्रैल तक हुई इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीते। भसीन ने जूनियर एकल में स्वर्ण पदक जीता जबकि पटेल पुरुष एकल 5.0 में शीर्ष पर रहे। हेमल ने पुरुष एकल 3.5 में शीर्ष स्थान हासिल किया। भसीन ने पुरुष युगल 5.0 में रजत और जूनियर पुरुष युगल तथा जूनियर मिश्रित युगल में कांस्य पदक सहित कुल चार पदक जीते। रोनव मोटवानी ने पुरुष युगल 5.0 और जूनियर एकल में दो रजत पदक जीतने के अलावा जूनियर पुरुष युगल में कांस्य पदक जीता। पुरुष एकल 5.0 में हिमांशु देवास्कर ने कांस्य पदक के साथ भारत के पदकों की संख्या को दोहरे अंक तक पहुंचाया। हर्ष मेहता और अमन भाटिया पुरुष पेशेवर युगल में पांचवें स्थान पर रहे। पिकलबॉल टेनिस और बैडमिंटन की तरह का खेल है। इसे बैडमिंटन की तरह के कोर्ट पर खेला जाता है और खिलाड़ी के हाथ में टेबल टेनिस की तरह पैडल होता जिससे छेद वाली प्लास्टिक की गेंद को मारा जाता है।(भाषा)

भारत को अमेरिकी पिकलबॉल प्रतियोगिता में 10 पदक
मुंबई, 22 अप्रैल। स्ताव्य भसीन, धीरेन पटेल और हेमल जैन ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जिससे भारत अमेरिकी ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप में 10 पदक जीतने में सफल रहा। भारत ने फ्लोरिडा में 14 से 20 अप्रैल तक हुई इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीते। भसीन ने जूनियर एकल में स्वर्ण पदक जीता जबकि पटेल पुरुष एकल 5.0 में शीर्ष पर रहे। हेमल ने पुरुष एकल 3.5 में शीर्ष स्थान हासिल किया। भसीन ने पुरुष युगल 5.0 में रजत और जूनियर पुरुष युगल तथा जूनियर मिश्रित युगल में कांस्य पदक सहित कुल चार पदक जीते। रोनव मोटवानी ने पुरुष युगल 5.0 और जूनियर एकल में दो रजत पदक जीतने के अलावा जूनियर पुरुष युगल में कांस्य पदक जीता। पुरुष एकल 5.0 में हिमांशु देवास्कर ने कांस्य पदक के साथ भारत के पदकों की संख्या को दोहरे अंक तक पहुंचाया। हर्ष मेहता और अमन भाटिया पुरुष पेशेवर युगल में पांचवें स्थान पर रहे। पिकलबॉल टेनिस और बैडमिंटन की तरह का खेल है। इसे बैडमिंटन की तरह के कोर्ट पर खेला जाता है और खिलाड़ी के हाथ में टेबल टेनिस की तरह पैडल होता जिससे छेद वाली प्लास्टिक की गेंद को मारा जाता है।(भाषा)