वुडबाल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने जीता गोल्ड, बिलासपुर की पूजा जाएगी हांगकांग

18वांराष्ट्रीय सीनियर वुडबॉल टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ को मिले, 4स्वर्ण, एक रजत मेडल छत्तीसगढ़संवाददाता बिलासपुर, 15 मार्च। बिलासपुर की पूजा साहू हांगकांग में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय वुडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हांगकांग जाएंगी। नागपुर के आरटीएम यूनिवर्सिटी ग्राउंड में8-12मार्च तक नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ महिला वुडबॉल टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने महाराष्ट्र की टीम को10अंकों से पछाड़ कर यह टूर्नामेंट जीता । वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र वुडबॉल मार्च एयोसिएसन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस आयोजन में23राज्यों के475खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुषों के स्ट्रोक में महाराष्ट्र विजयी रहा। छत्तीसगढ़ की महिलाओं की टीम ने कुल5मेडल हासिल किए। इनमें पूजा चौधरी,बिलासपुर की पूजा साहू,अनामिका शुक्ला,दुर्गा भोरहार,प्रज्ञा साहू वमनुप्रियाखेमका ने स्वर्ण पदक जीता। महिलाउबल्समे पूजा साहू औरमनुप्रियाखेमका ने स्वर्ण पदक जीता । मिक्स डबल्स में अनामिका शुक्ला और देवेन्द्र सिंह राठौर ने सिल्वर पदक तथा पूजा साहू और लोकेश कुमार साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरुष डबल्समेंश्रृंगी शर्मा औरविपुलकुमार दास ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस जीत पर छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल,संरक्षक विजय बघेल,कोच अजय कुमार चौधरी, सेक्रेटरी जितेन्द्र कुमार पटेल तथा साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी।

वुडबाल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने जीता गोल्ड, बिलासपुर की पूजा जाएगी हांगकांग
18वांराष्ट्रीय सीनियर वुडबॉल टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ को मिले, 4स्वर्ण, एक रजत मेडल छत्तीसगढ़संवाददाता बिलासपुर, 15 मार्च। बिलासपुर की पूजा साहू हांगकांग में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय वुडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हांगकांग जाएंगी। नागपुर के आरटीएम यूनिवर्सिटी ग्राउंड में8-12मार्च तक नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ महिला वुडबॉल टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने महाराष्ट्र की टीम को10अंकों से पछाड़ कर यह टूर्नामेंट जीता । वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र वुडबॉल मार्च एयोसिएसन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस आयोजन में23राज्यों के475खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुषों के स्ट्रोक में महाराष्ट्र विजयी रहा। छत्तीसगढ़ की महिलाओं की टीम ने कुल5मेडल हासिल किए। इनमें पूजा चौधरी,बिलासपुर की पूजा साहू,अनामिका शुक्ला,दुर्गा भोरहार,प्रज्ञा साहू वमनुप्रियाखेमका ने स्वर्ण पदक जीता। महिलाउबल्समे पूजा साहू औरमनुप्रियाखेमका ने स्वर्ण पदक जीता । मिक्स डबल्स में अनामिका शुक्ला और देवेन्द्र सिंह राठौर ने सिल्वर पदक तथा पूजा साहू और लोकेश कुमार साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरुष डबल्समेंश्रृंगी शर्मा औरविपुलकुमार दास ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस जीत पर छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल,संरक्षक विजय बघेल,कोच अजय कुमार चौधरी, सेक्रेटरी जितेन्द्र कुमार पटेल तथा साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी।