अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में पहले दिन रायपुर 309 रनों से आगे

रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन 10 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 12 टीमें भाग ले रही है जिन्हे तीन ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रथम दिवस ग्रुप ए का पांचवा तीन दिवसीय मैच दिनांक 18-20 अप्रैल 2024 को सरगुजा तथा कवर्धा के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खले ा गया। जिसमें सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि सरगजु ा ने अपनी पहली पारी में 75.5 आवे रों में 10 विकेट क े नुकसान पर 197 रन बनाये है। जिसमें दक्ष चोपडा ने 72 रन तथा रवि राज ने 69 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से षिजान अली ने 5 विकेट तथा अमन जायसवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 18 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिये हैं। पहले दिन की समाप्ति तक सरगुजा ने 170 रनों की बढत बना ली है। संघ ने बताया कि गु्रप ए का छठंवा तीन दिवसीय मैच दिनाकं 18-20 अपै्रल 2024 को कोरीया तथा जषपुर के मध्य आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में खले ा गया। जिसमें कोरीया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जषपुर ने अपनी पहली पारी में 54 ओवरों में 10 विकटे खोकर 130 रन बनाये है।

अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में पहले दिन रायपुर 309 रनों से आगे
रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन 10 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 12 टीमें भाग ले रही है जिन्हे तीन ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रथम दिवस ग्रुप ए का पांचवा तीन दिवसीय मैच दिनांक 18-20 अप्रैल 2024 को सरगुजा तथा कवर्धा के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खले ा गया। जिसमें सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि सरगजु ा ने अपनी पहली पारी में 75.5 आवे रों में 10 विकेट क े नुकसान पर 197 रन बनाये है। जिसमें दक्ष चोपडा ने 72 रन तथा रवि राज ने 69 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से षिजान अली ने 5 विकेट तथा अमन जायसवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 18 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिये हैं। पहले दिन की समाप्ति तक सरगुजा ने 170 रनों की बढत बना ली है। संघ ने बताया कि गु्रप ए का छठंवा तीन दिवसीय मैच दिनाकं 18-20 अपै्रल 2024 को कोरीया तथा जषपुर के मध्य आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में खले ा गया। जिसमें कोरीया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जषपुर ने अपनी पहली पारी में 54 ओवरों में 10 विकटे खोकर 130 रन बनाये है।