कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध भाजपा की शिकायत

छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 26 अप्रैल। भाजपा ने कल कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के नाम निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र को अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण होने के आधार पर उनका नाम निर्देशन पत्र एवं उसके पश्चात संपूर्ण निर्वाचन कार्रवाई को शून्य और निरस्त घोषित करने की मांग करते हुए तत्संबंध में एक शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद को दी है। केंद्रीय लोकसभा कार्यालय प्रभारी महासमुंद दिनेश रूपरेला ने शिकायत में बताया है कि श्री साहू का नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न प्रारूप-26 (ख) नियम 4 का शपथ पत्र अपूर्ण एवं दोषपूर्ण है।जमा नस्तियों के ब्यौरे वाला कालम नंबर (1द्ब) खाने को उन्होंने खाली छोड़ दिया है। जबकि, सभी कालम भरे जाने चाहिए थे। इसके अलावा 2 और बिंदुओं पर शिकायत की गई है।

कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध भाजपा की शिकायत
छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 26 अप्रैल। भाजपा ने कल कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के नाम निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र को अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण होने के आधार पर उनका नाम निर्देशन पत्र एवं उसके पश्चात संपूर्ण निर्वाचन कार्रवाई को शून्य और निरस्त घोषित करने की मांग करते हुए तत्संबंध में एक शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद को दी है। केंद्रीय लोकसभा कार्यालय प्रभारी महासमुंद दिनेश रूपरेला ने शिकायत में बताया है कि श्री साहू का नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न प्रारूप-26 (ख) नियम 4 का शपथ पत्र अपूर्ण एवं दोषपूर्ण है।जमा नस्तियों के ब्यौरे वाला कालम नंबर (1द्ब) खाने को उन्होंने खाली छोड़ दिया है। जबकि, सभी कालम भरे जाने चाहिए थे। इसके अलावा 2 और बिंदुओं पर शिकायत की गई है।